Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 12 July 2020

डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े, दिल्ली में बिक रहा है 81.05 रुपए लीटर के भाव पर

Diesel Prices Hiked on monday, Petrol Remains Unchanged Image Source : GOOGLE

नई दिल्ली। डीजल के दाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई, जबकि पेट्रोल की कीमत लगातार 14वें दिन स्थिर रही। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का भाव 81.05 रुपए लीटर हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 62 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.05 रुपए,  76.17 रुपए, 79.27 रुपए और 78.11 रुपए प्रति लीटर हो गई। वहीं, पेट्रोल का भाव चारों महानगरों में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपए, 82.10 रुपए, 87.19 रुपए और 83.63 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है।

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को डीजल का दाम दिल्ली में 11 पैसे, कोलकाता में 12 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया।

उधर, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर नरमी देखी जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज ( आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के सितंबर वायदा अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र से 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 42.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज ( नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट ( डब्ल्यूटीआई) के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 40.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।



from India TV Hindi: paisa Feed https://ift.tt/302hsZP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot